24 घंटों में कोरोना से महिला की मौत, 244 निकले पॉजिटिव, सरकार ने जिलाधीशों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

Monday, Jul 11, 2022 - 10:22 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते सरकार ने जिलाधीशों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधीशों को साफ शब्दों में कहा गया है कि कोरोना को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए। अब जिलाधीशों को सख्त कदम उठाने होंगे, ताकि महामारी पर काबू पाया जा सके। इन दिनों कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं मौत का सिलसिला भी जारी है। बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से कुल्लू जिले में 90 वर्षीय महिला की मौत हुई है और 244 नए पॉजिटिव मामले आए हैं।

संक्रमितों में बिलासपुर के 6, चम्बा 45, हमीरपुर 6, कांगड़ा 53, किन्नौर 1, कुल्लू 18, लाहौल-स्पीति 5, मंडी 35, शिमला 34, सिरमौर 29, सोलन 8 व ऊना के 4 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 287779 पहुंच गया है। वर्तमान में 1202 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 282433 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हंै। एक दिन के अंदर 180 मरीज स्वस्थ हुए हंै। प्रदेश में अभी तक कुल 4718993 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हंै, जिसमें से 4431214 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4125 लोगों की मौत हो चुकी है।

Content Writer

Kuldeep