घटने लगा कोरोना, 50 नए, 116 हुए ठीक, एक्टिव केस रह गए 386

Monday, May 08, 2023 - 07:34 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में कोरोना की रफ्तार अब धीमी हो गई है, जिससे एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट आई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस मात्र 386 रह गए हैं। सोमवार को राज्यभर के अस्पतालों में कोविड के 2036 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से रैंडम एंटीजन टैस्टिंग के 1966, आर.टी.पी.सी.आर. के 73 सैंपलों की जांच के बाद 50 नए केस सामने आए हैं, जिसमें से बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति व ऊना में कोई भी नया केस नहीं आया है। मंडी में सर्वाधिक 20, कांगड़ा में 14, सिरमौर में 7, सोलन में 4, चम्बा व शिमला में 2-2 और किन्नौर में 1 केस पॉजीटिव आया है। इसके साथ ही सोमवार को 116 लोग इस बीमारी से रिकवर हुए हैं। एक्टिव मामलों में सबसे कम लाहौल-स्पीति में 4 व किन्नौर में 7 हैं, जबकि सबसे अधिक मंडी में 69 व कांगड़ा में 64 केस चल रहे हैं। बिलासपुर में 16, चम्बा में 45, हमीरपुर में 28, कुल्लू में 33, शिमला में 46, सिरमौर में 36, सोलन में 16 व ऊना में 22 मामले एक्टिव हैं।

 

Content Writer

Kuldeep