24 घंटों में 7 लोगों की मौत, 326 आए संक्रमित; एक दिन में 664 ने जीती कोरोना से जंग

Monday, Jun 14, 2021 - 11:35 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में गत सप्ताह कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की दर 2.4 प्रतिशत दर्ज की गई है। 7 जून से 13 जून तक कोविड के कुल 3451 मामले पाए गए हैं। राज्य में 142357 लोगों की कोविड जांच की गई, जोकि एक सप्ताह की अवधि में किए गए परीक्षणों में अभी तक सबसे अधिक है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है, वहीं 326 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 22, चम्बा 38, हमीरपुर 37, कांगड़ा 79, किन्नौर 13, कुल्लू 9, लाहौल-स्पीति 4, मंडी 54, शिमला 28, सिरमौर 21, सोलन 11 व ऊना के 10 लोग शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 198836 पहुंच गया है। वर्तमान में 4432 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 191041 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हंै। एक दिन के अंदर 664 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हंै। 5 मरीज ऐसे हैं, जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 2178258 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 1979068 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 18579 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 18093 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 204 की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक प्रदेश में 3382 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

किस जिले में कितनी पॉजिटिविटी दर
बिलासपुर जिले में 170 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी दर 1.7 प्रतिशत रही है। चम्बा में 410 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 4.2 प्रतिशत, हमीरपुर में 223 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत, कांगड़ा में 723 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत, किन्नौर में 87 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 4 प्रतिशत, कुल्लू में 165 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति में 47 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, मंडी में 602 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत, शिमला में 336 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 3.1 प्रतिशत, सिरमौर में 218 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 2.7 प्रतिशत, सोलन में 220 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत और ऊना में 250 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत रही है।

Content Writer

Kuldeep