हिमाचल में कोरोना से एक की मौत, 27 नए मामले, 3935 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया कोरोना का टीका

Saturday, Jan 23, 2021 - 11:37 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में शनिवार को कोरोना से एक मौत हुई है, जबकि कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को हमीरपुर के 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना से हुई है। प्रदेश में कोरोना  के 27 नए मामलों में बिलासपुर से 2, हमीरपुर व कांगड़ा से 5-5, कुल्लू, मंडी व शिमला से 2-2,सिरमौर से 8 व सोलन से एक मामला सामने आया है। इन मामलों के आने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितोंं का आंकड़ा 57,189 हो गया है। इस दौरान प्रदेश में करोना से 959 मौतें हुई हैं। प्रदेश में शनिवार को 3935 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस बीच विभाग ने शनिवार को 5720 कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। इस दौरान बिलासपुर से 142, चंबा से 327, हमीरपुर से 132,कांगड़ा से 739,किन्नौर से 90, कुल्लू से 236, मंडी में 781, शिमला में 435, सिरमौर में 385,सोलन में 207 और ऊना में 461 कर्मियों को कोरोना का टीका लगा।

Kuldeep