Shimla: ईडी ऑफिस के सामने कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार पर साधा निशाना
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 03:13 PM (IST)
हिमाचल। देशभर में ईडी कार्यालयों के सामने कांग्रेस बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी शिमला में कांग्रेस ने ईडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पार्लियामेंट में भी यह बात कही और राहुल गांधी ने बार-बार इस बात को कह रहे हैं कि सारा बिजनेस देश का आज एक व्यक्ति के हाथ में चला गया है। अदाणी जी इसका जवाब क्यों नहीं देते? बार बार प्रधानमंत्री से भी कहा गया कि आप आकर इस इशू को एड्रेस करो। इसके ऊपर अपनी बयानबाजी करो। तब हमको पता लगेगा कि क्यों यह हो रहा है।
बीजेपी या मोदी सरकार इसके पीछे- प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह ने कहा कि अब तो हिंडनबर्ग ने भी इसमें अपना बयान जारी किया है और उन्होंने कहीं ना कहीं शंका जताई है कि यह जो अदाणी को बिजनेस दिया जा रहा है यह बैकफुट में बीजेपी या मोदी सरकार इसके पीछे है और जो इतना बड़ा घोटाला, कितना लाखों करोड़ों अरबों में यह पैसा जा रहा है और उसी तरह से इसकी रिपोर्ट जो आई है उससे हमने यह मांग की है कि दोबारा से एक ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बिठाई जाए, इसकी जांच हो और जो दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए और इसलिए हमें हमारी यह मांग है पर बार बार मोदी सरकार इस बात को नजरअंदाज कर रही है। वह हमारी बात को नहीं सुन रही।