कांग्रेस में कुर्सी के लिए जंग जारी : भारद्वाज

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 11:05 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): शिक्षा एवं संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के भीतर कुर्सी के लिए जंग जारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की मानसिक स्थिति सही नहीं है, क्योंकि 60 साल में राज करने वाले चंद दिन पहले हुए घोषणाओं का हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की विस्तृत व्याख्या केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से लगातार 4-5 दिन की गई, उसका अभी से हिसाब मांगा जा रहा है। सुरेश भारद्वाज यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बाचतीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब सरकार की तरफ से दी जाने वाली वित्तीय मदद कांग्रेसियों की जेब में जाने की बजाय सीधे लोगों के खाते में जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार आर्थिक एवं व्यापारिक गतिविधियों को पटरी पर लाने का पूरा प्रयास कर रही हैं, क्योंकि देश को अधिक दिन बंद नहीं रखा जा सकता। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस समय न तो संसद सत्र चल रही है और न ही राज्यों की विधानसभाओं में कामकाज हो रहा है। ऐसे में यदि संसद सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया तो प्रदेश विधानसभा का सत्र भी संवैधानिक आवश्यकता को देखते हुए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों को खोलने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए गाइडलाइन और एसओपी को तैयार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News