कोचिंग सैंटर खोलने पर 22 को मंत्रिमंडल बैठक में होगा निर्णय

Monday, Jul 19, 2021 - 09:23 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य में बंद पड़े कोङ्क्षचग सैंटरों को खोलने पर 22 जुलाई को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है। सरकार यह निर्णय इसलिए ले सकती है, क्योंकि नीट परीक्षा निर्धारित होने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में कोचिंग सैंटर संचालक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के अभिभावक भी मुख्यमंत्री से मिलकर मामला उठा चुके हैं। बैठक में बरसात से उत्पन्न हालात को लेकर भी चर्चा होगी, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा 2 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान लाए जाने वाले संशोधनों को भी मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल सकती है।

स्कूली बच्चों की ऑनलाइन स्टडी को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। हालांकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को भांपते हुए बच्चों को स्कूल बुलाए जाने की संभावनाएं कम हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन और प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में सैलानियों की उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने पर भी चर्चा होने की संभावना है। बैठक में सेब सहित नींबू प्रजाति के फलों के समर्थन मूल्य में 1 रुपए की बढ़ौतरी करने पर भी मोहर लगने की उम्मीद है। विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने एवं हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती समारोह वर्ष के दौरान निकाली जाने वाली रथ यात्रा फिर से शुरू करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

Content Writer

Kuldeep