Shimla: मुख्यमंत्री सुक्खू 17 मार्च सुबह 11 बजे पेश करेंगे बजट : पठानिया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 09:22 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को अब अपराह्न 2 बजे की बजाय सुबह 11 बजे वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान सदन में प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्य सलाहकार समिति की सिफारिश पर यह आंशिक फेरबदल किया गया है। इसके अलावा अब 15 मार्च को सदन में अवकाश होगा। यानी सदन में 14, 15 व 16 मार्च को 3 दिन के अवकाश के बाद मुख्यमंत्री जिनके पास वित्त विभाग भी है, 17 मार्च सुबह 11 बजे बजट प्रस्तुत करेंगे। कुलदीप सिंह पठानिया यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सत्र की अवधि बढ़ाए जाने काे लेकर अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है। कार्य सलाहकार समिति की बैठक हर सप्ताह आयोजित की जाती है, जिसमें दोनों दलों की सहमति से सत्र की अवधि को बढ़ाने या नहीं बढ़ाए जाने को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 मार्च को सत्र की बैठक आयोजित नहीं करने और 17 मार्च को बजट को अपराह्न 2 बजे के स्थान पर सुबह 11 बजे प्रस्तुत करने का प्रस्ताव सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री की तरफ से लाया गया है, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने अपनी सहमति दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News