हिमाचल प्रदेश में शराब की हर बोतल पर लगेगा बार कोड

Monday, Feb 24, 2020 - 08:51 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शराब की हर बोतल की बिक्री पर डेढ़ रुपया सेस लेकर गौवंश संरक्षण और संवधर्न पर खर्च करने का निर्णय लिया है। जयराम ठाकुर ने नई आबकारी नीति पर विपक्ष के हंगामे को हताशा का नतीजा बताया है। सरकार का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से कहा राजस्व और पारदर्शिता बढ़ेगी। जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर विपक्ष के बवाल को गैर जरूरी बताया। सत्ता में रहते हुए अपने चेहतों को फायदा पहुंचाने वाली कांग्रेस पारदर्शी नीति को लेकर जनता को गुमराह कर रही है। सरकार ने आबकारी नीति में पारदर्शिता का सबसे बेहतरीन समायोजन कर इसे प्रदेश हितैषी बनाया है।  हिमाचल प्रदेश में शराब की बिक्री और नई आबकारी नीति को लेकर हाय तौबा मचाने वाली कांग्रेस और बाकी विपक्षी नेताओं को नसीहत देते हुए सीएम ने कहा कि आबकारी नीति से राजस्व बढ़ेगा और प्रदेश में शराब की तस्करी रोकने में कारगर होगी। शराब की हर बोतल की बिक्री पर प्रदेश में गौ वंश के संवर्धन और संरक्षण के लिए प्रति बोतल डेढ़ रुपया पैसा जुटाया जाएगा जिससे गौ सदन आदि का संचालन आसान होगा।

विपक्ष सरकार के किसी भी सकारात्मक काम को पहचान नहीं पा रहा  

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष सरकार के किसी भी सकारात्मक काम को पहचान नहीं पा रहा है और यही वजह है कि नई पारदर्शी आबकारी नीति को लेकर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के उन सभी आरोपों को भी सिरे से खारिज किया जिसे लेकर विपक्ष हिमाचल प्रदेश को शराबियों और नशाखोरी का अड्डा बनाने के आरोप लगा रहा है। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि नई आबकारी नीति से प्रदेश में नशाखोरी और शराब का प्रचलन बढऩे जैसी बातें बिल्कुल निराधार हैं। सरकार ने केवल गलत नीतियों को ठीक करने का काम किया है जिससे प्रतिवर्ष सरकार को कई सौ करोड़ का नुक्सान उठाना पड़ रहा था। सरकार ने केवल उन खामियों और गलतियों को ठीक करने का काम किया है और इसके ठीक हो जाने से प्रदेश में अब शराब कारोबारियों के साथ-साथ आबकारी विभाग को भी फायदा होने वाला है ।

 

Kuldeep