चंद्रभागा नदी में आज प्रवाहित होगा अटल का अस्थि कलश, इन नदियों में प्रवाहित हो चुका है कलश

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 11:11 PM (IST)

शिमला: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश मंगलवार को लाहौल-स्पीति में बहने वाली पवित्र चंद्रभागा नदी में प्रवाहित होगा। इस अस्थि कलश को प्रदेश भाजपा कार्यालय दीपकमल में कृषि मंत्री डा. रामलाल मारकंडा को सौंपा गया। इससे पहले पार्टी कार्यालय में शांति हवन किया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले वाजपेयी के अस्थि कलशों को प्रदेश की 4 बड़ी नदियों ब्यास, रावी, यमुना व सतलुज में प्रवाहित किया जा चुका है। अब हिमाचल पहुंचे अंतिम अस्थि कलश को चंद्रभागा नदी में प्रवाहित किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत 26 अगस्त को ब्यास नदी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार ने गत 27 अगस्त को चम्बा की रावी नदी, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा गत 28 अगस्त को पांवटा साहिब में यमुना नदी तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने गत 28 अगस्त को ही तत्तापानी में सतलुज नदी में पूर्व प्रधानमंत्री के अस्थि कलशों को प्रवाहित किया था। यह पहला मौका है कि जब देश के किसी पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियों को हिमाचल प्रदेश की प्रमुख नदियों में प्रवाहित किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव भी रहा है। इसी कारण वह अक्सर कुल्लू के प्रीणी गांव और शिमला सहित अन्य जिलों में आते रहे। उन्हीं के प्रयासों के कारण सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रोहतांग सुरंग का निर्माण कार्य सिरे चढ़ पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News