3 रुपए और कम हुए प्रति बैग सीमैंट के दाम

Monday, Mar 09, 2020 - 10:09 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): सरकार की तरफ से सीमैंट कंपनियों पर लगातार पड़ रहे दबाव के कारण सीमैंट के दाम में 3 रुपए और कटौती की गई है। यह कटौती 2 मर्तबा की गई है। नई दरें मध्यरात्रि के बाद लागू हो जाएंगी। सीमैंट के दामों में यह कटौती ए.सी.सी. कंपनी की तरफ से की गई है। कंपनी के एक पदाधिकारी ने बताया कि गत 25 फरवरी को 3 रुपए तथा दूसरी बार 9 मार्च मध्यरात्रि से 3 रुपए प्रति बैग दाम में कमी करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अन्य कंपनियां भी इसका अनुसरण करेंगी, जिससे सीमैंट के दामों में कटौती की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सीमैंट कंपनियों की तरफ से 2 बार जनवरी और फरवरी माह में सीमैंट के दामों में क्रमश: 10-10 रुपए यानी 20 रुपए की बढ़ौतरी की गई थी। अब इसमें ए.सी.सी. की तरफ से 2 बार ही क्रमश: 3-3 रुपए यानी 6 रुपए की कटौती की गई है। इस तरह अब सीमैंट के दाम में 6 रुपए की कटौती होने के बावजूद इसके दाम में 14 रुपए की बढ़ौतरी हुई है।

 

Kuldeep