CBI की पांवटा साहिब, राजगढ़ और सोलन में दबिश से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 11:22 PM (IST)

उत्तराखंड में दर्ज 3 केस में जांच एजैंसी की बड़ी कार्रवाई, अहम दस्तावेज कब्जे में लिए
शिमला (राक्टा):
सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार को पांवटा साहिब, राजगढ़ और सोलन में दबिश दी। देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में फलों के पौधों की खरीद में अनियमितताओं और अवैधताओं के आरोपों से संबंधित मामले में यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। जांच एजैंसी ने दबिश के दौरान कई अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। सूचना के अनुसार हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेष, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर, उत्तर प्रदेश के अंबेदकर नगर, बागपत, नोएडा और लखनऊ और जम्मू-कश्मीर में कुलगाम व पुलवामा सहित 24 स्थानों पर ये कार्रवाई की गई। इस दौरान 13.5 लाख की नकदी और और 7-7 लाख की 5 एफडी (35 लाख) से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। सीबीआई की इस कार्रवाई से हड़कंप मंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News