शिमला में पेट्रोल पंप के पास तीन मंजिला भवन में भीषण आग, टला बड़ा हादसा (Video)

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 02:13 PM (IST)

शिमला (विकास/राजीव): शिमला जिला के संजौली स्थित एक तीन मंजिला भवन में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग पेट्रोल पंप के पास बने भवन में लगी। सही समय पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक आग डीसी मेहता पैट्रोल पंप के समीप बने मेहता निवास मकान के निचले फ्लोर में लगी। 
PunjabKesari

आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टल गया। जिस भवन में आग लगी उसके चारों और भवन बने हैं और ऊपर पेट्रोल पंप हैं। अगर थोड़ी दी भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
PunjabKesari

फायर की टीम के 20 लोगों ने आग पर काबू पाया। आग को बुझाने में करीब डेढ़ घंटा लगा। अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। फिलहाल आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है। मामले की जांच की जाएगी। इस आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News