ब्रेन हैमरेज व हार्ट अटैक का इंजैक्शन किया फ्री

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 11:21 PM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि सरकार ने गरीब लोगों को इलाज की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई है। इसके तहत ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटैक के प्रयोग में लाए जाने वाले 43 हजार रुपए के इंजैक्शन को फ्री किया गया है। इसी तरह आयुष्मान योजना के तहत 35,000 मरीजों को नि:शुल्क उपचार के लिए 33 करोड़ रुपए खर्च किए गए। सत्ती ने कहा कि आम आदमी को राहत देने के कारण ही हिमाचल प्रदेश को देश में स्वास्थ्य सेवाओं में अव्वल आंका गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जो लोग आयुष्मान योजना में छूट गए थे, उनके लिए सरकार ने हिमकेयर योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष की स्थापना के बाद 192 लाभाॢथयों को 4 करोड़ रुपए से अधिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। वहीं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा है कि प्रदेश में इन्वैस्टर मीट आयोजन के बाद निवेश आएगा, जिससे बेरोजगारी भी दूर होगी। उन्होंने कहा कि इन्वैस्टर मीट के दौरान करीब 93 हजार करोड़ रुपए के समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसकी प्रशंसा करने की बजाय विरोध कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News