साधारण बायोमीट्रिक में हाजिरी नहीं लगा पा रहेे दृष्टिबाधित शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी

Monday, Sep 16, 2019 - 07:03 PM (IST)

शिमला, (प्रीति): स्कूलों में साधारण बायोमीट्रिक मशीनों में दृष्टिबाधित शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारियों को हाजिरी लगाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें बायोमीट्रिक मशीनों में हाजिरी लगाने के लिए अन्य लोगों की सहायता लेनी पड़ रही है। ऐसे में कई बार समय पर सहायता न मिलने से उनकी हाजिरी भी देरी से लगती है। इसके चलते उक्त कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग से इन बायोमीट्रिक मशीनों में टॉकिंग सॉफ्टवेयर लगाने व इसे आधार से लिंक करने की मांग की है, ताकि उन्हें मशीनों में हाजिरी लगाने के लिए किसी पर निर्भर न रहना पड़े। टॉकिंग सॉफ्टवेयर होने से ये कर्मचारी स्वयं मशीनों में हाजिरी लगा सकेंगे। इसके अलावा यदि इन मशीनों को आधार से जोड़ा जाता है, तो भी ये उक्त शिक्षक व गैर-शिक्षकों स्टाफ के लिए फायदेमंद होगा। इसी मांग को लेकर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ क ा एक प्रतिनिधिमडंल अध्यक्ष कुलदीप ठाकु र की अध्यक्षता में सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा से मिले।

बायोमीट्रिक मशीनों में टॉकिंग सॉफ्टवेयर लगाने की मांग

इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा निदेशक को उन्हें बायोमीट्रिक मशीनों में हाजिरी लगाने में आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया। संघ ने शिक्षा निदेशक को ऐसे स्कूल जहां दृष्टिबाधित शिक्षक या गैर शिक्षक कार्यरत हैं, वहां लगी बायोमीट्रिक मशीनों में टॉकिंग सॉफ्टवेयर लगाने की मांग की है। शिक्षा निदेशक ने भी संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि इस मांग पर गौर किया जाएगा। उन्होंने संघ के सदस्यों क ो बताया कि इस दौरान स्कूलों में जो बायोमीट्रिक मशीनें इंस्टाल की जा रही हैं, वे आधार से ङ्क्षलक हैं, ऐसे में उक्त कर्मचारियों की दिक्कतें काफी हद तक दूर हो सकेंगी।

Kuldeep