स्क्रब टाइफस की चपेट में आया बिलासपुर का 70 वर्षीय व्यक्ति

Monday, Mar 09, 2020 - 10:24 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कोरोना के खौफ के बीच स्क्रब टाइफस भी थम नहीं रहा है। बिलासपुर का रहने वाला एक 70 वर्षीय व्यक्ति स्क्रब टाइफस की चपेट में आया है। मरीज को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। यह व्यक्ति बीमारी के चलते आईजीएमसी में आया था। जब चिकित्सक ने उसके टैस्ट लिए तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्क्रब टाइफस एक जीवाणु से संक्रमित पिस्सू के काटने से फैलता है जो खेतों, झाडिय़ों व घास में रहने वाले चूहों में पनपता है। जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में फैलता है और स्क्रब टाइफस बुखार बन जाता है। चिकित्सकों का तर्क है कि लोग इन दिनों झाडिय़ों से दूर रहें और घास आदि में न जाएं।

Kuldeep