बीएड की प्रवेश परीक्षा में बैठने को ऑनलाइन आवेदन तिथि 25 तक बढ़ाई

Tuesday, Jul 07, 2020 - 04:27 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने 2 वर्षीय बीएड की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार बीएड कोर्स की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन के लिए 8 जून तिथि तय की थी लेकिन किन्हीं कारणों के चलते कोई उम्मीदवार अगर आवेदन अभी तक नहीं कर पाया है तो उसकी सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी और 25 जून तक आवेदन करने का समय दिया गया था। अब एक बार फिर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी करते हुए बीएड की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए पात्र उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 25 जुलाई तक का समय दिया है। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रहे पात्र उम्मीदवारों को एक और मौका मिला है। बीएड कोर्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला होगा।

इस बार बीएड की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए सामान्य, ओबीसी और उनकी सब कैटेगरी के लिए 1,100 रुपए फीस निर्धारित की गई है, जबकि एससी/एसटी व अन्य सब वर्ग और आईआरडीपी/अंत्योदय वर्ग के लिए 550 रुपए फीस निर्धारित की गई है। फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी। फिलहाल बीएड प्रवेश की तिथि व काऊंसलिंग शैड्यूल तय नहीं किया गया है और विस्तृत शैड्यूल, प्रवेश परीक्षा की तिथि व काऊंसलिंग शैड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते 25 जून तक बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पास 15,839 आवेदन आए थे।

Kuldeep