आयुष विभाग में आयुर्वैदिक फार्मेसी ऑफिसर के 41 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू

Friday, Feb 09, 2024 - 06:23 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): आयुष विभाग में आयुर्वैदिक फार्मेसी ऑफिसर के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों को अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। कुल 41 पदों को अलग-अलग वर्गों के आधार पर भरा जाएगा। इसके अलावा राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (अकाऊंट्स) के 42 पद और स्टेट ऑडिट विभाग में जूनियर ऑडिटर के 37 पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन सभी पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 8 मार्च तक किए जा सकेंगे। इसके बाद आयोग की वैबसाइट से आवेदन करने के लिए उपलब्ध करवाया गया लिंक हटा दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अब आयोग की वैबसाइट पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने भंग हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 24 सितम्बर, 2022 को विज्ञापित पोस्ट कोड 1025 (आयुर्वैदिक फार्मासिस्ट), 1036 (जूनियर ऑडिटर) और 1072 जूनियर ऑफिसर असिस्टैंट (अकाऊंट्स) के पदों के लिए पूर्व में आवेदन किया था, वे एप्लाइड अर्लियर थ्रू एच.पी.एस.एस.सी. हमीरपुर की ऑप्शन चुन सकते हैं, ताकि उन्हें फीस से छूट मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आयोग की वैबसाइट पर लॉग इन कर प्राप्त कर सकते हैं।

Content Writer

Kuldeep