हल्की बूंदाबांदी के साथ प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में छाए रहे बादल

Friday, Apr 12, 2019 - 09:24 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): अप्रैल माह में भी प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे, वहीं कुछेक क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 1-2 दिन मौसम खराब बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। ऐसे में 15 से 18 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मौसम में परिवर्तन होने से न्यूनतम तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

यहां का तापमान

शुक्रवार को शिमला का अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 26.2, भुंतर 23.5, कल्पा 19.7, धर्मशाला 22.8, ऊना 37.3, नाहन 31.2, केलांग 16.2, पालमपुर 23.5, सोलन 25.0, मनाली 19.8, कांगड़ा 29.2, मंडी 25.4, बिलासपुर 27.6, हमीरपुर 27.2, चम्बा 23.5, डल्हौजी 16.0 व कुफरी में 12.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Kuldeep