डा. आस्था अग्निहोत्री ने संभाला असिस्टैंट प्रोफैसर पद का कार्यभार
punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 09:53 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डा. आस्था अग्निहोत्री ने एचपीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज शिमला में बतौर सहायक प्रोफैसर पदभार संभाल लिया है। बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय में आयोजित हुई ईसी की बैठक में शिक्षक भर्ती से संबंधित लिफाफे खोले गए थे। इसमें 5 उम्मीदवारों का चयन असिस्टैंट प्रोफैसर के पद पर हुआ था। इसमें डा. आस्था अग्निहोत्री भी शामिल हैं। शनिवार को पदभार संभालने के बाद डा. आस्था अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी सांझा की।