Shimla: कंडलु में एक मकान चढ़ा आग की भेंट, सामान जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 04:55 PM (IST)

रामपुर बुशहर, (संतोष): उपमंडल रामपुर के अंतर्गत उप तहसील तकलेच के थड़ा गांव के पास कंडलु में एक व्यक्ति के मकान में आग लगने का समाचार है। इस घटना में किसी जान को नुक्सान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार हिम्मत सिंह पुत्र स्वर्गीय मेघसैन निवासी गांव थड़ा डाकघर मुनीष बहली तहसील रामपुर ने पुलिस चौकी तकलेच में सूचना दी कि गांव थड़ा के पास कंडलू में उनके घर में आग लग गई थी।

स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ ने घटना स्थल का दौरा किया तो पाया कि हिम्मत सिंह का घर पूरी तरह जल चुका था जिसमें 16 सेब की जालियां, घरेलू उपयोग के बर्तन और खाद्य सामग्री, 4 नग खाद, एक स्प्रे मशीन, 2 या 3 बिस्तर, 2 नग एच.एम.ओ. स्प्रे तेल 40 लीटर जो हिम्मत सिंह के घर में रखा हुआ था। पुलिस जांच में घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से होना प्रतीत होती है। अब तक किसी भी तरह की मानव या पशु हानि की सूचना नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News