7 दिनों में 5 छुट्टियां, सरकारी व बैंक कामकाज में दिक्कत झेलेंगे लोग

Monday, Apr 08, 2024 - 10:59 PM (IST)

शिमला (संतोष): आने वाले सात दिनों में लोगों को सरकारी दफ्तरों व बैंकों के कामकाज में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। 10 से 17 अप्रैल के बीच में पांच अवकाश आने के कारण लोगों को इन सेवाओं से महरूम होना पड़ेगा। 11 अप्रैल को ईद-उल-फित्तर, 13 अप्रैल को द्वितीय शनिवार और बैसाखी, 14 अप्रैल को डा. भीमराव अम्बेदकर जयंती, 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस और 17 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश आ रहा है। इन सात में सिर्फ 12 व 16 अप्रैल को दो दिन वर्किंग आ रहे हैं। ऐसे में सरकारी कर्मी दो दिन का अवकाश लेकर पूरे सप्ताह छुट्टी पर जा सकते हैं जिससे लोगों को सरकारी कार्यालयों, बैंकों के कामकाज में दिक्कत झेलनी होगी।

Content Writer

Kuldeep