4 जिलों में 18 नए कोरोना मरीज

Wednesday, Jul 08, 2020 - 11:30 PM (IST)

शिमला (जस्टा): प्रदेश में कोरोना के मामले अभी भी थम नहीं रहे हैं। 6 जिलों में 18 नए कोरोना के मरीज आए हैं। कांगड़ा 7, सोलन 6,ऊना 2, हमीरपुर, सिरमौर और मंडी में 1-1 मरीज कोरोना का आया है। कांगड़ा जिला में 4 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव निकली है। यह बच्ची अपनी मां के संपर्क में आई है। बच्ची की मां (33) मुम्बई से लौटी है, जिसकी पहले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में बच्ची भी इसके संपर्क में आने से पॉजिटिव आई है। यह बच्ची कांगड़ा के सेराथाना की रहने वाली है। वहीं दिल्ली से लौटा 32 वर्षीय युवक और उसका साला, पानीपत से लौटा 45 वर्षीय युवक, 43 वर्षीय व्यक्ति जोकि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया है, इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पालमपुर के मारंडा से 34 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। उक्त महिला 30 जून को चंडीगढ़ से आई थी। पालमपुर तहसील के ही 28 वर्षीय सेना का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त सेना का जवान 30 जून को दिल्ली से जिला में आया था। उक्त सेना के जवान को उपचार के लिए एम.एच. योल में भेज दिया गया है। इसके अलावा हमीरपुर और मंडी में एक-एक मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। उधर सोलन जिला के डगशाई से 2 और नालागढ़ क्षेत्र से 4 मामले आए हैं।

Kuldeep