10 दिन के भीतर होगी ओ.पी.एस. की बहाली : अग्रिहोत्री

Monday, Dec 12, 2022 - 10:28 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में 10 दिन के भीतर ओल्ड पैंशन स्कीम (ओ.पी.एस.) की बहाली करेगी। यदि इस अवधि के भीतर मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो सका, तो मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री मिलकर इस निर्णय को लेंगे। मुकेश अग्रिहोत्री अपने कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाया जाएगा, जिस पर चरणबद्ध तरीके से अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो वायदे किए हैं, उसको पूरा किया जाएगा।

सरकार पर कोई परिंदा चोंच नहीं मार पाएगा
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार स्थिर एवं स्थायी है, जो अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। इस सरकार पर कोई परिंदा चोंच नहीं मार पाएगा। कांग्रेस सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

प्रियंका गांधी से प्रदेश के मामलों पर चर्चा
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रदेश के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री एवं उनकी चर्चा हुई है। इसके तहत कांग्रेस ने जनता से जो वायदे किए हैं, उसको पूरा करने के प्रति वचनबद्धता को दोहराया गया है। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से भी चर्चा हुई है।

विरोधी कहते थे, मुकेश को पांव नहीं रखने देंगे
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके विरोधी कहते थे कि मुकेश को फिर से पांव नहीं रखने देंगे। वह लगातार पांचवीं बार चुनाव जीते हैं तथा 5 साल के बाद फिर से पांचवीं बार चुनाव जीतकर सचिवालय में अपने पुराने कार्यालय में बैठे हैं। इससे विरोधियों को जरूर निराशा हो रही होगी।

सरकार परफार्म भी करेगी और दौड़ेगी भी
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार 5 साल परफार्म भी करेगी और दौड़ेगी भी। सरकार में शुरूआत से ही ऑल इज वैल है और वैल ही रहेगी।

मैं विकास का रोडमैप बना रहा हूं
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि मैं विकास का रोडमैप बना रहा हूं। वह सामान्य पत्रकार रहने के बाद राजनीति में आए हैं।

Content Writer

Kuldeep