Hamirpur: दुकानदार की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, AIIMS की परीक्षा में 65वां रैंक लाकर पूरे देश में बढ़ाया हिमाचल का मान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 12:43 PM (IST)

हमीरपुर/नादौनः हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल नादौन के बेला गांव की प्रतिभाशाली बेटी शिखा चौधरी ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। शिखा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा आयोजित नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा में देशभर में 65वां स्थान हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। इस सफलता के साथ शिखा का चयन एम्स बिलासपुर में बतौर नर्सिंग अधिकारी के रूप में हुआ है।
शिखा की शैक्षिक यात्रा नादौन के गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल से शुरू हुई, जहां से उन्होंने अपनी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने सोलन से जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की उच्च शिक्षा प्राप्त की। एक साधारण परिवार से आने वाली शिखा के पिता राकेश कुमार एक दुकानदार हैं और उनकी माता एक गृहिणी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने न केवल परिवार का बल्कि पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है।
शिखा को मेहनत और ईमानदारी की सीख अपने परिवार से विरासत में मिली है। उनके दादा स्वर्गीय कृष्ण दत्त एक आदर्श शिक्षक थे और उनके 2 चाचा भी शिक्षण के पेशे में हैं।। शिखा की इस कामयाबी के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और पूरे इलाके में जश्न का माहौल है।