शांता कुमार ने विद्यार्थियों से भरी बस को रोकने वाले छात्र को भेजे 11 हजार रुपए
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 12:10 PM (IST)

पालमपुर, (भृगु): ठियोग में बच्चों से भरी बस चालक के बिना अचानक चल पड़ने व 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य द्वारा ब्रेक लगाकर उसे रोकने के कार्य को लेकर शांता कुमार ने आदित्य को अपनी ओर से 11 हजार रुपए की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप भेजी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस साहसिक कार्य के लिए आदित्य को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार दिलवाने का आग्रह किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि ठियोग में 40 बच्चों से भरी हुई बस के बिना चालक के चल पड़ने पर उसे तुरंत ब्रेक लगाकर एक बड़ी दुर्घटना को बचाने का काम करके 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य ने सराहनीय और वीरता का काम किया है। यह घटना पूरे हिमाचल के लिए एक सम्मान की बात है। उन्होंने प्रिंसीपल आराधना भारद्वाज से भी प्रार्थना की है कि स्कूल में एक कार्यक्रम में आदित्य को सम्मानित करें और उनकी ओर से 11 हजार रुपए का पुरस्कार दें।