गद्दी समुदाय पर शांता कुमार के बयान से चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस को मिला चुनावी मुद्दा(Video)

Sunday, Mar 17, 2019 - 02:28 PM (IST)

शिमला (योगराज): लोकसभा चुनावों के ऐलान होते ही कांगड़ा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार का एक बयान भाजपा की मुश्किलें बढ़ाने लगा है। इसके बाद से समुदाय विशेष के लोगों ने शांता जैसे बड़े नेता पर गद्दी समुदाय का अपमान करने के आरोप लगाए हैं। गद्दी समुदाय के लोगों ने शांता कुमार का बहिष्कार करने के साथ उनके भाजपा प्रत्याशी बनाने पर सबक सिखाने का भी दावा किया है। चुनावी मौके पर विरोधियों की तरह से इस गलती का विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी मौका गंवाना नहीं चाहती। कांग्रेस ने उनके बयान को प्रदेश को बांटने वाला बताते हुए इसे शर्मनाक बताया है।

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने इस बयान को भाजपा की असली सोच और देश को बांटने की राजनीतिक सोच का हिस्सा करार दिया। किमटा ने बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता के खिलाफ गद्दी समुदाय को भर्मित कर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव में इस्तेमाल करने के भी आरोप लगाए हैं। लेकिन अब शांता जैसे दिग्गज नेता के गद्दी समुदाय को लेकर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस भाजपा से अपना हिसाब चुकता करने का प्लान बना रही है। लोकसभा चुनाव में हाथ आये इस मुद्दे पर कांग्रेस फ्रंट फुट पर खेलने को तैयार है और इस पर सियासत सुलगने लगी है। दरअसल शांता ने एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि यह कोई गद्दी समुदाय का चुनाव नहीं है बल्कि लोकसभा का चुनाव है जिसके बाद से यह विवाद खड़ा हुआ है।

Ekta