शिमला के ढली में दबंगों ने दलित परिवार से की मारपीट (Watch Video)

Tuesday, Apr 30, 2019 - 01:18 PM (IST)

शिमला (योगराज): राजधानी शिमला के ढली थाना के अंतर्गत एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। परिवार ने उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक परिवार पर चोरी कि घटनाओं में संलिप्त रहने और मारपीट का आरोप लगाया है। परिवार ने पुलिस पर एकतरफा कारवाई करने कि बात भी कही है। शिमला में माकपा के बैनर तले परिवार ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि मनीराम और रामदेव लंबे समय से परिवार को तंग कर रहे हैं। क्योंकि परिवार ने मनीराम का लोहा चोरी करता हुआ वीडियो बनाया था जिसके डर से मनीराम ने परिवार के साथ मारपीट की।

मारपीट में दवेंद्र और ऋतु को सिर, बाजू और टांग पर कई चोटें आई हैं।अमीचंद परिवार ने अस्पताल में डॉक्टरों से सही उपचार न मिलने के भी आरोप लगाए हैं। माकपा के प्रदेश सचिवालय सदस्य संजय चौहान ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दलित परिवार के साथ पुलिस ने न्याय नहीं किया है। शिकायत के बावजूद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया जबकि परिवार के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्द कहे गए है। अस्पताल जाने पर भी परिवार को सही उपचार नहीं दिया गया जो कि अपने आप में काफी गंभीर है।

Ekta