नौकरी चाहिए तो इस दिन आएं शाहपुर आईटीआई

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 04:25 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): आईटीआई शाहपुर में 27 अक्तूबर (मंगलवार) को राजस्थान (भिवाड़ी) की गूज स्पोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड अपने क्लाइंट भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड के दो प्लांटो क्रमश: भिवाड़ी और हैदराबाद के लिए कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से लगभग 400 इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग फ्रैशर युवक-युवतियों को नौकरी देगी। इस कैंपस साक्षात्कार में उन युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच है और जिन्होंने आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज से किसी भी व्यवसाय में कोर्स, डिप्लोमा और डिग्री की हो। इसके अलावा इस कैंपस साक्षात्कार में 12वीं पास और ग्रेजुएट युवक-युवतियां भी भाग ले सकती हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि यह कंपनी मुख्यत: मोबाइल फोन और टीवी मैन्युफैक्चर करती है और यह अपने 2 प्लांट्स भिवाड़ी और हैदराबाद के लिए युवक-युवतियों का चयन करेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 9000  से 15000 रुपए तक सीटीसी सैलेरी देगी।

चयनित होने पर कंपनी अपने कर्मचारियों को पीएफ,  ईएसआईसी, कैंटीन सुविधा, परिवहन सुविधा 1000 रुपए अटेंडेंस बोनस और 2 से ढाई घंटे ओवरटाइम लगाने की सुविधा भी देगी। 6 महीने के उपरांत कर्मचारियों की परफॉर्मेंस के आधार पर इंक्रीमैंट भी दी जाएगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार वाले दिन युवा अपना रिज्यूम, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र,  बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से संबंधित समस्त प्रमाण पत्र और 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स अपने साथ लाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News