SFI का बड़ा आरोप, HPU व CU में नियमों को दरकिनार कर भर्ती किए जा रहे BJP व RSS के लोग

Friday, Apr 09, 2021 - 07:07 PM (IST)

शिमला (योगराज): एसएफआई ने प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला व सैंट्रल यूनिवर्सिटी में हो रही भर्तियों पर सवाल उठाए हैं। एसएफआई ने अयोग्य लोगों को यूजीसी की गाइडलाइन्स को ताक पर रख कर भर्ती करने का आरोप लगाया है। एसएफआई राज्य सचिव अमित ठाकुर ने बताया कि सैंट्रल यूनिवर्सिटी ओर प्रदेश विश्विद्यालय भर्ती प्रक्रिया में रोस्टर का पालन नहीं हो रहा है। अयोग्य लोगों को भर्ती करके पात्र लोगों को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एचपीयू में प्रोफेसर ओर एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर एबीवीपी,बीजेपी, व आरएसएस के बाहरी लोगों को भर्ती किया जा रहा है, ऐसे में शिक्षा के साथ योग्यता का महत्व भी खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि एसएफआई इसके खिलाफ कई बार ज्ञापन सौंप चुकी है लेकिन सरकार ने कोई संज्ञान नही लिया है। एसएफआई इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।

Content Writer

Vijay