कोरोना के बढ़ते मामलों व मौतों को लेकर SFI ने पोस्टर के माध्यम से किया प्रदर्शन

Thursday, May 13, 2021 - 08:47 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों को देख कर एस.एफ.आई. शिमला जिला कमेटी ने सरकार के खिलाफ पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया। एस.एफ.आई. के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पहले की लहर से कहीं अधिक भयंकर साबित हो रही है। संक्रमितों की संख्या व इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव ने इस संकट को ज्यादा गंभीर बना दिया है। लोग इलाज के अभाव में भारी परेशानियां झेल रहे हैं। ऐसे हालात में गरीब जनता व किसान, मजदूर, छात्र व नौजवानों को यह संकट दोतरफा ढंग से प्रभावित कर रहा है, परंतु अभी तक जो केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार है वह अभी तक स्वास्थ्य सुविधा और कोरोना वैक्सीन सभी तक पहुंचाने में नाकाम साबित हुई हैं। इसके चलते यह संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिला सचिव बंटी ठाकुर ने भी कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के समय काम कर रहे चिकित्सक, पैरामैडीकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, आशा वर्कर्ज, सफाई कर्मी, मजदूर, छात्रों और कर्मचारियों की निजी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इस बारे कोई भी ढील अथवा लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है। इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह आवश्यक है कि राज्य में जितने भी संदिग्ध लोग अस्पतालों में आते हैं, उनका टैस्ट किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

 

Content Writer

Jinesh Kumar