SFI ने पिंक पैटल चौक पर प्रो-वाईस चांसलर की गाड़ी रोककर किया प्रदर्शन, जानिए क्या है मामला

Tuesday, Apr 09, 2024 - 06:43 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): छात्र संगठन एसएफआई ने मंगलवार को पिंक पैटल चौक पर विश्वविद्यालय के प्रो-वाईस चांसलर प्रो. राजेंद्र वर्मा की गाड़ी रोकी और प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएफआई और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के बीच बहसबाजी भी हुई। बता दें कि एसएफआई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर में धार्मिक झंडे लगाने का विरोध कर रहे थे। इस दाैरान उन्होंने नारेबाजी की झंडों को हटाने की मांग की। इससे पूर्व इस मामले को लेकर एसएफआई कार्यकर्त्ताओं ने पहले डीएसडब्ल्यू प्रो. ममता मोकटा से भी मुलाकात की।

एसएफआई के विश्वविद्यालय इकाई सचिव सन्नी सैक्टा ने कहा कि संगठन के विरोध के बाद विश्वविद्यालय परिसर से इन झंडों को हटाया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में धार्मिक झंडे लगाना देश के सैकुलर मूल्यों का हनन है। उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 28 साफतौर पर यह कहता है कि किसी भी सार्वजनिक शिक्षण संस्थान में किसी भी धार्मिक क्रियाकलाप को नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में एसएफआई द्वारा प्रो-वाईस चांसलर की गाड़ी को रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद परिसर में धरना भी दिया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay