NIA जांच की जद्द में आए IPS ऑफिसर अरविंद दिग्विजय नेगी की सेवाएं बहाल

Thursday, Dec 15, 2022 - 11:34 PM (IST)

प्रधान सचिव गृह ने जारी की अधिसूचना, नई जगह होगी तैनाती 
शिमला (रमेश सिंगटा): हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी की सेवाएं बहाल कर दी हैं। इस संबंध में प्रधान सचिव गृह की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। उनकी नई जगह तैनाती के आदेश अलग से जारी होंगे। एनआईए की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सस्पैंड कर दिया गया था। हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संबंधित कमेटी की बैठक में इस पर फैसला हुआ था। राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एनआईए) की जांच में फंसे आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी ने सस्पैंशन के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग दे दी थी। वह 2011 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें अखिल भारतीय सेवाएं अनुशासन एवं अपील रूल्स-1969 के तहत राहत प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष 18 फरवरी से उन्हें सस्पैंड करने के आदेश जारी किए थे। ये आदेश 22 फरवरी को हुए थे।

वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी नेगी को पिछले साल 6 नवम्बर में एनआईए की ओर से दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह मामला संदिग्ध गतिविधियों की साजिश और इसे अंजाम देने में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबंधित संगठन के सक्रिय सदस्यों के नैटवर्क के प्रसार के आरोपों से संबंधित है। गौरतलब है कि नेगी एनआईए में पूर्व में टॉप इन्वैस्टीगेटर (अन्वेषक) भी रह चुके हैं। इस विवाद के बीच नेगी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस हिमाचल भेजा गया था। इसके बाद नेगी को एसडीआरएफ जुन्गा में कमांडैंट लगाया गया था। जहरीली शराब मामले की विशेष जांच टीम में भी नेगी को शामिल किया गया था।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay