सिक्योरिटी गार्ड के भरे जाएंगे 210 पद, जानिए कहां होंगे इंटरव्यू और क्या होगी योग्यता
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 08:42 PM (IST)

नाहन/कुल्लू (ब्यूरो): सिक्योरिटी गार्ड के 210 पदोें के लिए कैंपस इंटरव्यू होंगे। एसआईएस इंडिया (सिक्योरिटी एंड इंटैलीजैंस सर्विसिज) लिमिटेड कंपनी बिलासपुर में 100 सिक्योरिटी गार्ड के पद भरने के लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 26 जून, उपरोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 27 जून तथा उपरोजगार कार्यालय शिलाई में 28 जून को कैंपस इंटरव्यू लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्रार्थी की आयु 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए। लंबाई 168 सैंटीमीटर, सीना 80 से 85 सैंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलोग्राम के मध्य और वह 10वीं पास होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को जिला बिलासपुर के शहतलाई में 26 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिस दौरान उन्हें होस्टल व मैस सुविधा के साथ ड्रैस व सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार प्रात: 10 बजे रोजगार कार्यालय में 2 पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
वहीं मैसर्ज एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसिज प्राइवेट लिमिटेड शाहतलाई द्वारा कार्यालय में विभिन्न रिक्तियों के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती होनी है जोकि उप रोजगार कार्यालय बंजार व आनी में की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के लिए कुल पदों की संख्या 110 है, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। अभ्यर्थी का कद 168 सैंटीमीटर, वजन 56 से 95 किलोग्राम व आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान 16000 से 19000 रुपए और कार्य का स्थान हिमाचल, पंजाब व उत्तराखंड रहेगा। इसके लिए साक्षात्कार 26 व 27 जून 2023 को उप रोजगार कार्यालय आनी व 28 जून को उप रोजगार कार्यालय बंजार में लिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में समय पर आकर अपने शैक्षणिक योग्यता के वास्तविक प्रमाण पत्रों एवं फोटो कॉपी के साथ संबंधित रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here