HPU के हॉस्टलों में सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी, तैनात किए पुलिस कर्मी

Friday, Apr 05, 2019 - 05:32 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के हॉस्टलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में आऊटसाइडर्स के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए नियमित रूप से पुलिस तैनात कर दी है। हॉस्टलों के बाहर पुलिस कर्मी यहां आने-जाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी पर नजर रखी जा रही हैं। हॉस्टल में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों के पहचान पत्र देखे जा रहे हैं। इसके अलावा उनका नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जा रहा है। आगामी दिनों में हॉस्टलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के लिए समय-समय पर हॉस्टलों में निरीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा सी.सी.टी.वी. से भी इसमें प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों पर नजर रखी जा रही है। इसमें आऊटसाईडर्स के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। 

अब हॉस्टलों में आऊटसाइडर्स प्रवेश न कर पाए, इसके लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि हॉस्टलों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखा जाए। बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आऊटसाइडर्स के प्रवेश के कई आरोप पूर्व में लगते रहे हैं। आरोप यह भी लगे हैं कि विश्वविद्यालय में माहौल खराब करने में आऊटसाइडर्स का भी हाथ होता है, ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई कड़े कदम उठाए हैं। बीते 24 मार्च को हुई हिंसक घटना के बाद होस्टलों में आऊटसाइडर्स के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए कदम उठाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि हॉस्टलों में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हॉस्टलों में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों के पहचान पत्र देखे जा रहे हैं और उनकी आइडैंटिफिकेशन के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
 

Ekta