मात्र कला अध्यापक के सहारे चल रही यहां की माध्यमिक पाठशाला

Wednesday, Oct 23, 2019 - 11:30 AM (IST)

पधर (ब्यूरो): पंचायत सेगली की राजकीय माध्यमिक पाठशाला सोलंग मात्र एक कला अध्यापक के सहारे चल रही है। एस.एम.सी. प्रधान हरि सिंह ने बताया कि इस बारे में अभिभावकों ने कई बार विभाग को अध्यापकों के बारे में अवगत करवाया है लेकिन किसी भी अध्यापक की नियुक्ति नहीं की जा रही है। एकमात्र कार्यरत कला अध्यापक को ही सभी कक्षाओं को पढ़ाना पड़ रहा है, वहीं कार्यालय सहित बच्चों के खाना बनाने का कार्य भी देखना पड़ रहा है।

अभिभावक हरि सिंह, रत्न ठाकुर, गुड्डू, चेत राम, सुमित्रा देवी, केसर सिंह, राम लाल, हरिराम, चमन लाल, राजेश, मां सिंह, सोमदेव, राम चन्द, सोहन सिंह, तुलसी राम व चंद्रमणि का कहना है कि वर्ष 2018 से शास्त्री, पी.टी.आई, टी.जी.टी. आर्ट्स व टी.जी.टी. नॉन-मैडीकल के अध्यापक न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। अध्यापकों की नियुक्ति न होने के कारण अभिभावकों में सरकार व विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। अभिभावकों ने मांग की है कि अध्यापकों की शीघ्रातिशीघ्र नियुक्ति की जाए, अन्यथा उन्हें मजबूरन संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।

Edited By

Simpy Khanna