Solan: डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 10:50 PM (IST)
बीबीएन (शेर सिंह): लोगों को ज्यादा ब्याज का झांसा देकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए धोखाधड़ी करने के मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। यह मामला वर्ष 2021 में बद्दी थाना में दर्ज हुआ था। वर्ष 2021 में ममता देवी पत्नी विजय कुमार निवासी गांव धर्मपुर, तहसील बद्दी ने मामला दर्ज करवाया था कि एराइज इंडिया ज्वैल रियल प्राइवेट के निदेशक और जोनल मैनेजर ने 2016 में बद्दी में अपनी शाखा खोली थी।
शिकायतकर्त्ताओं व आम जनता को निवेश के बदले भारी ब्याज का आश्वासन देकर लगभग 1,50,00,000 रुपए धोखाधड़ी से ऐंठ लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू की थी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में दूसरे आरोपी सुभाष चन्द यादव पुत्र श्याम लाल यादव निवासी गांव रूदारी डा. व तहसील सादर जिला आजमगढ़ उप्र को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है।