HPU में खाली रह गईं LLB की 50 सीटें

Saturday, Aug 03, 2019 - 11:08 AM (IST)

शिमला(अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के विधि विभाग में एलएलबी 3 वर्षीय कोर्स में पहले राऊंड की काऊंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद कई सीटें खाली रह गई हैं। सीटें खाली रहने के चलते अब दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। काऊंसलिंग 7 अगस्त को विश्वविद्यालय के विधि विभाग के कॉन्फ्रैंस हाल में अमल में लाई जाएगी। काऊंसलिंग मेें भाग लेने के लिए 135 उम्मीदवारों को बुलाया गया है। इन उम्मीदवारों को सभी जरूरी प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।इसके अलावा विभिन्न दस्तावेजों की फोटो कॉपी, आवेदन फार्म का प्रिंट आऊट व फोटोग्राफ भी साथ लाना जरूरी है। काऊंसलिंग सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की सूची हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के विधि विभाग में एलएलबी की लगभग 50 सीटें खाली रह गई हैं। अब इन सीटों को भरने के लिए दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग होगी। विश्वविद्यालय के विधि विभाग में एलएल.बी. 3 वर्षीय कोर्स में कुल 210 सीटें मौजूद हैं। इनमें से 200 सीटें सब्सिडाइज्ड वर्ग की हैं, जबकि नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 10 सीटें हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधि विभाग के डीन व चेयरमैन प्रो. सुनील देष्टा ने कहा कि एलएलबी की रिक्त पड़ीं करीब 50 सीटों को भरने के लिए दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग 6 अगस्त को होगी।

Edited By

Simpy Khanna