Himachal Cloudburst: आठ दिन तक चला सर्च ऑपरेशन, महिला का शव बरामद, 32 अभी भी लापता

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 12:09 PM (IST)

हिमाचल। बादल फटने की घटना के बाद आठ दिन तक हिमाचल के तीन जिलों में सर्च आपरेशन चलाया गया। लेकिन कुल्लू जिला में एक ही शव बरामद हो पाया है। शव की पहचान रेवता देवी उम्र 48 साल निवासी निरमंड के रूप में हुई है। कुल्लू में अब 10 लोग लापता बचे हैं।

शिमला और मंडी में कोई भी शव नहीं हुआ बरामद

जबकि दो अन्य जिलों शिमला और मंडी में चलाए गए सर्च आपरेशन में गुरुवार को कोई भी शव बरामद नहीं हुआ है। तीनों जिलों में अभी भी 32 लोग लापता हैं। गौरतलब है कि 31 जुलाई की रात को बादल फटने की घटना के बाद आई बाढ़ में तीनों जिलों में अलग-अलग जगहों से 50 से ज्यादा लोग बाढ़ में लापता हो गए थे।

यह भी पढ़ें- Himachal: अब गांवों में आएंगे पानी के बिल, बसों में कर्मियों की मुफ्त यात्रा बंद

इनकी तलाश के लिए तीनों जिलों में सर्च आपरेशन शुरू किया गया है लेकिन अभी तक शवों की तलाश पूरी नहीं हो पाई है। बीते आठ दिन में शिमला की तरफ दस शवों को ढूंढा जा सका है। इनमें से दो महिलाओं का ही अंतिम संस्कार अभी तक हो पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News