हिमाचल में Scrub Typhus को रोकने में सरकार नाकाम, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप (Video)

Sunday, Sep 22, 2019 - 05:15 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): प्रदेश सरकार के स्क्रब टाइफस को लेकर किए गए सारे दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते वीरवार को एक और मरीज ने स्क्रब टाइफस की वजह से दम तोड़ दिया और पिछले 8 दिनों में स्क्रब टाइफस के 179 नए मामले पेश आए हैं। इससे पहले शिमला जिला के 3, मंडी के 2 और बिलासपुर से 1 मरीज स्क्रब टाइफस के चलते अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन स्क्रब टाइफस के मामलों में लगातार इजाफा ही हो रहा है और प्रशासन के स्क्रब टाइफस को नियंत्रण में करने के सारे दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 8 दिनों में बिलासपुर में 33, हमीरपुर में 37, कांगड़ा में 11, शिमला में 40, मंडी में 16, सोलन में 22, कुल्लू में 14, ऊना में 2 और चम्बा में भी 2 स्क्रब टाइफस के नए मामले सामने आए हैं, ऐसे में कह सकते हैं कि स्वास्थ्य विभाग स्क्रब टाइफस के मामलों को कम करने में विफल साबित हुआ है। शुक्रवार की बात ली जाए तो आईजीएमसी में 10 नाए मामल सामने आए हैं जिसके लिए 43 लागों के सैंपल लिए गए थे।

Vijay