हिमाचल में स्क्रब टाइफस से मचा हड़कंप, अब ठियोग में 10 मामले पाए गए पॉजिटिव (Video)

Friday, Sep 06, 2019 - 11:57 AM (IST)

ठियोग (सुरेश): हिमाचल में स्क्रब टाइफस का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। बरसाती मौसम में तेजी से फैल रहे स्क्रब टाइफस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। अब शिमला के ठियोग में 10 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि घास के बीच अपने हाथ और पांव को कपड़े से बांधकर रखे। ठियोग सरकारी अस्पताल में एक हफ्ते में ही 10 नए मामले सामने आने से लोगों में इस बीमारी का डर सता रहा है। ठियोग के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ दलीप टेकटा का कहना है कि ये बीमारी घास के बीच एक पिसु के लार छोड़ने के बाद इस लार के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति को होने की सम्भवना रहती है।

इस बीमारी के लक्षण तेज बुखार, सरदर्द और बेचैनी के साथ घबराहट होती है। ऐसी हालत के लक्षण दिखने पर लोगों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में डॉ से सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का इलाज सभी सरकारी अस्पताल में निशुल्क है और समय पर इसका इलाज कर किसी अनहोनी से बचा जा सकता है। आपको बता दें कि इन दिनों प्रदेश के कई अस्पतालों में स्क्रब टाइफस से कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं और ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को इस बीमारी से बचाव करने के लिए जागरूक कर रहा है।

Ekta