सावधान! शिमला में फैला ''स्क्रब टायफस'', IGMC में अब तक 2 की मौत

Friday, Jul 26, 2019 - 03:53 PM (IST)

शिमला(योगराज) : बरसात का मौसम शुरू होते ही प्रदेश में स्क्रब टायफस ने लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। राजधानी शिमला के आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से पीड़ित दो लोगों की मौत हो गई है जबकि स्क्रब टायफस से ग्रस्त 7 लोगों का अस्पताल में अभी भी उपचार चल रहा है। अस्पतालों में एक जनवरी से 25 जुलाई तक बुखार से पीड़ित 2322 लोगों की चेकअप किया गया जिनमें 189 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर में 79, चंबा 6, हमीरपुर 38, कांगड़ा 43, कुल्लू और किन्नौर में 1-1, शिमला 7, सोलन 2, मंडी 13 और सिरमौर में 1 मामले में बीमारी की पुष्टि हुई है।

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने बताया कि शिमला आईजीएमसी में 9 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाए गए जिनमें से दो की मौत हुई है। जिन दो महिलाओं की मौत हुई उनमें से एक मंडी जबकि दूसरी शिमला की थी । प्रदेश में स्क्रब टायफस के अब तक 189 मामले सामने आए हैं। प्रदेश सरकार की तरफ से स्क्रब टायफस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और अधिकारियों को दवाइयों को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दे दिए हैं। स्क्रब टायफस में तेज बुखार 104 से 105 डिग्री तक, जोड़ों में दर्द, कंपकपी के साथ बुखार,अकड़न या शरीर का थका हुआ लगना, अधिक संक्रमण, गर्दन, बाजुओं के नीचे कूल्हों के ऊपर गिल्टियां होना जैसे लक्षण पाए जाते है।
 

kirti