घेबट-बेहड़ में 272 नशीले कैप्सूल बरामद, स्कूटी सवार व दुकानदार गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 07:56 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय द्वारा क्षेत्र में नशाखोरी के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत अम्ब पुलिस ने 2 लोगों को 272 नशीले कैप्सूलों सहित पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सायं मुबारिकपुर-चिंतपूर्णी रोड पर पड़ते घेबट-बेहड़ में नाकाबंदी के दौरान थाना प्रभारी अम्ब रमन चौधरी की अगुवाई में हैड कांस्टेबल फिरोज अख्तर, हैड कांस्टेबल विजय कुमार, हैड कांस्टेबल जगपाल, एचएएसआई अमरीक सिंह, एचएएसआई विजय कुमार पर आधारित पुलिस टीम ने एक स्कूटी सवार को शक के आधार पर रोका। 

पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान स्कूटी चालक से 80 नशीले कैप्सूल बरामद किए। इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह क्षेत्र में स्थित एक कन्फैक्शनरी की दुकान से कैप्सूल लेकर आया है। पुलिस टीम ने बड़े ही सुनियोजित ढंग से दुकान में दबिश दी और पुलिस ने दुकान में लगे फ्रिज में से 192 कैप्सूल बरामद किए।डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने कहा कि नशीले व प्रतिबंधित कैप्सूल रखने के आरोप में पुलिस ने स्कूटी चालक यशपाल निवासी घेबट-बेहड़ व दुकानदार अमित शर्मा निवासी मुबारिकपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News