कोटशेरा कॉलेज को CM Jairam की बड़ी सौगात, प्रशासनिक एवं साइंस ब्लॉक शुरू (Video)

Wednesday, Jul 31, 2019 - 03:35 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): प्रदेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार काम कर रही है। पिछले एक साल में प्रदेश में लगभग 6 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी है, जिससे प्रदेश में सरकारी स्कूलों को सुदृढ़ बनाने में सहायता मिली है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा में लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित प्रशासनिक एवं विज्ञान ब्लॉक का शुभारम्भ करने के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में शिमला जिला बहुत अच्छा काम कर रहा है। कोटशेरा कॉलेज में भवन की आधारशिला भी भाजपा सरकार ने रखी थी और अब काम पूरा होने पर भी इसका उद्घाटन भाजपा सरकार ने ही किया है।

स्क्रब टाइफस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि स्क्रब टाइफस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। बरसात के मौसम में अक्सर यह बीमारी लोगों को अपना शिकार बनाती है। विभाग के पास इसकी दवाइयों की कोई कमी नहीं है।

Vijay