खुले रहेंगे स्कूल, कैबिनेट बैठक में मंत्रीमंडल का निर्णय

Monday, Nov 08, 2021 - 04:15 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर जो संशय की स्थिति थी वह अब साफ हो गई है। सोमवार को हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में मंत्रीमंडल ने स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया है। बैठक के पूर्व लग रहा था कि प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए बैठक में स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में तय किया गया है कि बुधवार से तीसरी से सातवीं की नियमित कक्षाएं लगेगी। वहीं 15 नवंबर से पहली और दूसरी के बच्चे भी स्कूल आएंगे।

इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 10 से 15 दिसंबर तक धर्मशाला होगा। इस सत्र में पांच बैठकें होंगी। बैठक में प्रदेश में होने वाले जनमंच कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश के विभिन्न भागों में 21 नवंबर से जनमंच आयोजित करने का भी निर्णय लिया। जनमंच कार्यक्रम में लोगों की जन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगी। 

Content Writer

prashant sharma