हिमाचल में 14 तक बंद ही रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं

Saturday, Sep 04, 2021 - 03:27 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में स्कूल फिलहाल बंद ही रहेंगे। स्कूल बंद करने का निर्णय आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में लिया गया। नौवीं से 12वीं कक्षा की फस्र्ट टर्म परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी। आज स्कूल खुलने को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा होने की उम्मीद थी लेकिन इस बाबत कोई चर्चा नहीं हुई है। इसी के चलते 14 सितंबर तक पुरानी व्यवस्था कायम रखी जाएगी। आज से बच्चों का परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं वो भी इसी तरह जारी रहेगी। स्कूलों को बंद रखने की तारीख की जानकारी डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से जारी की जाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma