जिन स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव आए हैं शिक्षक, वो स्कूल रहेंगे बंद

Sunday, Jan 31, 2021 - 03:01 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में पहली फरवरी से स्कूलों के खोलने के निर्णय के बीच शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर परेशान करने वाली है। ये सभी संक्रमित टीचर जिला मंडी के हैं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है कि जिन स्कूलों में टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहां पर स्कूल नहीं खोले जाएंगे। इस संबंध में संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्णय लेना है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुए हैं। 

दरअसल, मंडी के सरकाघाट क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से 41 टीचर बीते रोज ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूल में छात्र-छात्राओं के आने से पहले ही सामने आए इन मामलों से हड़कंप मच गया है। कन्या स्कूल सरकाघाट से 11 अध्यापक और अध्यापिका, कोविड पॉजिटिव आई हैं, वहीं खुडला स्कूल में 7 अध्यापिकाएं, टिक्करी सिध्याणी स्कूल के 14 मामले, बलद्वाड़ा स्कूल से 7 मामले, रोपा ठाठर स्कूल से दो मामले सामने आए हैं। हालांकि, अभी विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहे हैं, लेकिन टीचरों ने आना शुरू कर दिया है। उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। आज उच्च अधिकारियों से चर्चा करने के बाद इस संदर्भ में फैसला लिया जाएगा। बता दें प्रदेश में पहली फरवरी से स्कूलों में विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं शुरू होगी, लेकिन इससे पहले टीचरों के कोरोना पॉजिटिव आने से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। उधर, उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमित टीचर वाले स्कूलों को पहली फरवरी से नहीं खोला जाएगा।
 

prashant sharma