सर्पदंश से स्कूली छात्र की मौत, परिजनों ने झाड़-फूंक में ही बिता दिया समय

Tuesday, Jul 14, 2020 - 07:03 PM (IST)

सरकाघाट (ब्यूरो) : उपमंडल सरकाघाट की गोपालपुर पंचायत के बैंहजी गांव में एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सूर्यांश पुत्र संजय कुमार सोमवार रात को अपने कमरे में सो रहा था कि करीब डेढ़ बजे उसे अपने बिस्तर पर किसी कीड़े के रेंगने का एहसास हुआ। इसके बाद उसने पास ही सोए परिजनों को इस बारे बताया। जब परिजनों ने बिजली जलाई तो बिस्तर पर सांप था। इसके बाद जब बच्चे की जांच की गई तो उसकी टांग से खून निकल रहा था। 

घर वालों ने गांव के एक व्यक्ति को बुलाकर उससे झाड़-फूंक करवाई और ठीक होने का इंतजार करते रहे लेकिन जब सुबह उसकी हालत गंभीर हो गई तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोरंज ले गए। बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रैफर कर दिया जहां उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने घटना बारे स्थानीय पुलिस को सूचित किया और हमीरपुर पुलिस ने सरकाघाट पुलिस को घटना की सूचना दी। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि सरकाघाट पुलिस ने हमीरपुर पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
 

Edited By

prashant sharma