2 वक्त हाजिरी के आदेश पर भड़का स्कूल प्रवक्ता संघ

Friday, Nov 06, 2020 - 04:30 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : स्कूल प्रवक्ता संघ मंडी ने शिक्षा निदेशक द्वारा सभी प्रधानाचार्य और स्कूली प्रवक्ताओं के लिए रजिस्टर में 2 वक्त की हाजिरी लगाने के नए आदेशों के विरोध में उतर आया है। मंडी जिला प्रवक्ता संघ के महासचिव मनोज शर्मा ने कहा कि बायोमेट्रिक मशीन से सभी शिक्षक 2 वक्त ही हाजिरी लगा रहे हैं तो जहां बायोमेट्रिक मशीन नहीं है वहां प्रवक्ता किसी भी कीमत पर 2 बार हाजिरी नहीं लगाएंगे। प्रवक्ताओं को क्लास-टू गजेटेड स्टेटस हासिल है, जिसे संघ ने लंबे संघर्षों के बाद हासिल किया था। 1998 में संघ द्वारा प्रवक्ताओं गजटेड स्टेटस हासिल करने के बाद कभी भी 2 वक्त की हाजिरी नहीं लगाई गई। शिक्षा निदेशक के साथ पूर्व में हुई बैठक में भी रजिस्टर में एक समय हाजिरी लगाने पर सहमति बनी थी। संघ ने शिक्षा निदेशक को चेताया कि टीचर डायरी बनाने और 2 वक्त की हाजिरी के लिए प्रवक्ताओं पर दवाब बनाया गया तो वो शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशक प्रवक्ताओं की जायज मांगों पर गौर फरमाएं, मुख्यमंत्री द्वारा घोषित प्रधानाचार्य पद के लिए प्रवक्ताओं से 60 प्रतिशत पदोन्नति कोटे के लिए कदम उठाए, छात्र हित और शिक्षा हित में प्रवक्ता संघ द्वारा सुझाए सुझावों पर अमल करें। प्रवक्ताओं के मानसम्मान को ठेस पहुंचाने वाले आदेश तुरंत वापस लें अन्यथा संघ संघर्ष के मार्ग पर आगे बढ़ने से गुरेज नहीं करेगा।

 

Rajneesh Himalian