आत्मनिर्भर होने लगे साकार स्कूल के बच्चे, कपड़े के बना रहे हैंड बैग

Saturday, Jun 08, 2019 - 06:40 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर के डोडवां स्थित साकार स्कूल के विशेष बच्चों को खुद पर आत्मनिर्भर बनाने के संस्थान के प्रयास सार्थक होने लगे हैं। शारीरिक कमियों के बावजूद अब बच्चे धीरे-धीरे आत्मनिर्भर होने लग गए हैं। पिछले 11 साल से लगातार संस्थान के चल रहे प्रशिक्षण से बच्चों को जीने की कला के साथ-साथ परिवार की रोजी-रोटी के लिए कई प्रोजैक्ट शुरू करवाए गए हैं। प्रोजैक्ट के तहत बच्चों द्वारा रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजें तैयार की जाएंगी, जिन्हें बाजारों में बेचा जाएगा।

हर रोज 200 से अधिक कपड़े के बैग बना रहे बच्चे

इससे पहले इन बच्चों द्वारा मोमबत्तियां बना कर बाजारों में बेची गईं लेकिन अब बच्चों द्वारा बाजार से पॉलीथीन को खत्म करने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में पहल कर कपड़े के हैंड बैग बनाने की मुहिम शुरू की गई है। बच्चे हर रोज 200 से अधिक कपड़े के बैग बना रहे हैं। स्कूल की अध्यक्ष शीतल शर्मा ने कहा कि स्कूल के बच्चों द्वारा नई शुरूआत की गई है । उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बाजारों में बिकने वाला पॉलीथीन पूरी तरह से बंद हो और पर्यावरण स्वच्छ रहे।

Vijay